कभी मन की ताल पे, खुद को थिरकने तो दो ....हाथों से फिसलती हुई सी..... एक हसीन लम्हे के गुजरती हुई सी... लगने लगेगी .. " जिंदगी" !!!!
--------------------------------------------------
एक दिन आप यु मिल जायेन्गे, फूल ही फूल ही राहो मै खिल जायेन्गे!!!
--------------------------------------------------
तुझ संग ही दिन होता है......सुरमयी शाम आती है !!!!
--------------------------------------------------
अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी क!यनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश मे लग जाती है!!!
--------------------------------------------------
खूब गए परदेश की अपने दीवारों - दर भूल गए,
--------------------------------------------------
हसरते दिल मे दबाने से क्या हासिल होगा, अपने होंठ हिला कर तो देखो, खामोशी से कब होती है ख्वाहिशे पूरी, दिल की बात बता कर तो देखो!!!
--------------------------------------------------
आज एक जिन्दगी और जी लो, आज एक हसी और बान्ट लो, आज एक सपना और देख लो, आज ....क्या पता ...कल हो ना हो!!!
Monday, May 26, 2008
Subscribe to:
Posts (Atom)